
रायपुर (khabargali) मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय रायपुर के तेलीबांधा गुरूद्वारा पहुंचे,वे वीर बाल दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने गुरूद्वारा में मत्था टेककर परिक्रमा की। वीर बाल दिवस पर गुरू गोविंद सिंह के परिवार के बलिदान और उनके सुपुत्रों की शहादत को याद किया। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों की शहादत को नमन करने आया हूं। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, राम विचार नेताम और ओपी चौधरी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे माता सुंदरी पब्लिक स्कूल

मुख्यमंत्री ने माता सुंदरी पब्लिक स्कूल में साहबजादों की याद में लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित वीर बाल दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने वीर साहबजादों की तस्वीर पर दीप जलाकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।
- Log in to post comments