नेत्र विशेषज्ञ डॉ. दिनेश मिश्र ने 4150 मरीजों का किया नि:शुल्क इलाज

Senior eye and contact lens specialist Dr. Dinesh Mishra, treated 4150 patients free of cost, treated more than 3000 patients in Diwali and 1150 in Holi in 65 camps since 33 years, Raipur Eye Hospital located at Phool Chowk, Raipur.  , Chhattisgarh, Khabargali

33 वर्षो से 65 शिविरों में अब तक दीपावली में 3000 और होली में 1150 से अधिक मरीजों का किया उपचार

​    ​​    ​Senior eye and contact lens specialist Dr. Dinesh Mishra, treated 4150 patients free of cost, treated more than 3000 patients in Diwali and 1150 in Holi in 65 camps since 33 years, Raipur Eye Hospital located at Phool Chowk, Raipur.  , Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) नगर के वरिष्ठ नेत्र एवं कॉन्टेक्ट लेंस विशेषज्ञ डॉ. दिनेश मिश्र द्वारा इस वर्ष भी दीवाली में पटाखों से आंखों में लगी चोटों के नि:शुल्क परीक्षण एवं उपचार के लिए दो दिवसीय नि:शुल्क नेत्र शिविर आयोजित किया गया . यह शिविर डॉ. दिनेश मिश्र के फूल चौक स्थित रायपुर नेत्र चिकित्सालय में 12 नवंबर की शाम से 14 की रात्रि तक संचालित किया गया.इस वर्ष शिविर की अवधि एक दिन और बढ़ाई गई और शिविर 3 दिनो का अयोजित किया गया .

1991 से शुरू हुई यह मुहिम

पिछले तैतीस वर्षों से दीवाली और होली में भी खुला रहता है यह अस्पताल.सन 1991 से अब तक प्रति वर्ष दीपावली और होली में चिकित्सकों की अनुपलब्धता व मरीजों को होने वाली कठिनाईयों को देखते हुए यह शिविर लगातार 33 वें वर्ष आयोजित किया गया . पटाखों से होने वाली दुर्घटनाओं को ध्यान में रखकर सन् 1991 में इस प्रकार के शिविर की शुरूआत की गई थी, ताकि पटाखों के कारण जलने व आंख को होने वाली चोटों के त्वरित एवं नि:शुल्क उपचार की सुविधा मरीजों को प्राप्त हो सके,उसी प्रकार होली में रंगों के आँखों मे चले जाने, दुर्घटनाओं में मरीजों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए होली में भी इसी प्रकार शिविर आयोजित करने आरम्भ किया गया पिछले 33 वर्षो में दीवाली में ही करीब 3000 से अधिक ऐसे मरीजों का उपचार एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी गई उसी प्रकार होली में 1150 से अधिक मरीजों को परीक्षण और उपचार उपलब्ध कराया गया .

Senior eye and contact lens specialist Dr. Dinesh Mishra, treated 4150 patients free of cost, treated more than 3000 patients in Diwali and 1150 in Holi in 65 camps since 33 years, Raipur Eye Hospital located at Phool Chowk, Raipur.  , Chhattisgarh, Khabargali

बाहर से भी आते हैं मरीज

इन शिविरों की अंचल में एक विशिष्ट पहचान बन चुकी है जिसमें रायपुर के अलावा बाहर से भी मरीज आते हैं इस वर्ष भी रायपुर के अलावा,राजनांदगांव ,पाटन, महासमुंद बालोद ,से भी दुर्घनाग्रस्त लोग आए. डॉ. दिनेश मिश्र द्वारा मरीजों के उपचार के लिए डॉ. मिश्र फाउंडेशन की भी स्थापना की गई है ,जो पिछले अनेक वर्षों से इस प्रकार मानवहित के कार्य में संलग्न है.तथा इस कार्य को विस्तारित किये जाने की योजना है.

Category