निकाय चुनाव के लिए तैयारियां अंतिम चरण पर, चुनाव की तारीखों का आज होगा ऐलान

निकाय चुनाव के लिए तैयारियां  अंतिम चरण पर, चुनाव की तारीखों का आज होगा ऐलान खबरगली Preparations for civic elections are in the final stage, election dates will be announced today  cg news cg big news latest news chhattisgarh  news khabargali

रायपुर (khabargali) पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के लिए तैयारियां अब अंतिम चरण पर है। इसी बीच आज राज्य निर्वाचन आयोग एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। संभावना जताई जा रही है कि आयोग आज दोनों चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 18 जनवरी को हो गया था। कहा जा रहा है कि फरवरी के अंत तक दोनों चुनाव चुनाव खत्म हो जाएंगे।

EVM से होगा चुनाव 

बता दें कि छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय के चुनाव EVM से ही होंगे। जबकि पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से होंगे। इसे लेकर राज्य सरकार ने राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित कर दी है। जिसमें मतपत्र का प्रावधान विलोपित कर EVM से चुनाव कराने के संशोधित प्रावधान लागू किए गए हैं।

दरअसल, प्रदेश में पिछला नगरीय निकाय चुनाव साल 2019 में बैलेट पेपर से हुआ था, जबकि उससे पहले 2014 में EVM से ही चुनाव कराए गए थे। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में बैलेट पेपर की व्यवस्था लागू की गई थी। ऐसे में EVM वाले प्रावधान वापस जोड़े गए हैं।

Category