
न्याय जरूर होगा, पीएम मोदी ने पहलगाम हमले के पीड़ितों से किया वादा
नई दिल्ली (खबरगली) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में पहलगाम आतंकी हमले का दर्द साझा करते हुए पीड़ितों से न्याय का वादा किया। कार्यक्रम की शुरुआत में ही पीएम मोदी ने इस हमले का उल्लेख करते हुए कहा कि यह घटना देशवासियों के दिलों में गहरी पीड़ा छोड़ गई है। देश का आक्रोश, दुनिया ने भी महसूस किया# प्रधानमंत्री ने कहा, “पहलगाम में हुए इस जघन्य हमले से न केवल भारत में, बल्कि पूरी दुनिया में आक्रोश है। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में आज पूरा विश्व 140 करोड़ भारतीयों के साथ खड़ा है।” उन्होंने इस भीषण हमले की वैश्विक निंदा का उल्लेख करते हुए आतंक के खिलाफ भारत की एकजुटता को राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत बताया।
आतंक के आकाओं की बौखलाहट
पीएम मोदी ने कहा, “पहलगाम का यह हमला आतंक के सरपरस्तों की हताशा और कायरता को दर्शाता है। जब कश्मीर में शांति लौट रही थी, स्कूल-कॉलेजों में फिर से रौनक आ रही थी, विकास कार्य तेजी पकड़ रहे थे, लोकतंत्र मजबूत हो रहा था और पर्यटकों की रिकॉर्ड संख्या घाटी पहुंच रही थी तब दुश्मनों को यह सब बर्दाश्त नहीं हुआ।”
एकजुटता से मिलेगी जीत
पीएम मोदी ने देशवासियों का आह्वान किया कि इस चुनौतीपूर्ण घड़ी में संकल्प और एकजुटता के साथ आगे बढ़ें। उन्होंने कहा, “आज पूरा देश एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ खड़ा है। यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है और यही हमारी निर्णायक लड़ाई का आधार बनेगी।”
पीड़ितों को मिला न्याय का भरोसा
पीएम ने पीड़ित परिवारों को भरोसा दिलाते हुए कहा, “मैं सभी पीड़ित परिवारों को आश्वस्त करता हूं न्याय मिलेगा, और अवश्य मिलेगा। इस हमले के दोषियों और साजिशकर्ताओं को सबसे कठोर दंड दिया जाएगा।”
- Log in to post comments