प्रकाश पर्व एवं बाल दिवस के उपलक्ष्य में चरामेति फाउंडेशन द्वारा बांटे नये टी शर्ट एवं हाफ पेंट

charamaiti faundation

सरोना बस्ती के 100 से ज्यादा बच्चे खुशी से झूम उठे

रायपुर (khabargali) बाल दिवस एवं गुरु नानक जयंती,  प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर चरामेति फाउंडेशन द्वारा ग्राम सरोना,  पुराना बाज़ार चौक स्थित  आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक-एक में बस्ती के एक से छः वर्ष तक के करीब 100 बच्चों को मुम्बई के श्री भरत भाई रावरिया, विनीत अपेरल एवं श्री मूलचंद भाई डेढिया, सांताक्लास से प्राप्त नये टी शर्ट एवं हाफ पेंट वितरित किये गये।
   इस अवसर पर श्रीमती अल्पा बेन जयंत भाई जोशी जी ने समस्त बच्चों को अपनी तरफ से नमकीन एवं मिठाई वितरित की। नये टी शर्ट एवं हाफ पेंट तथा मिठाई पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे एवं वे खुशी से झूम उठे।
    चरामेति फाउंडेशन के महासचिव राजेंद्र ओझा ने एक विज्ञप्ति में बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सोमनलाल लाल जी ठाकुर,  पार्षद,  कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री अनिल तिवारी जी,  उपाध्यक्ष,  सालासार ग्रिन्स वेलफेयर सोसायटी एवं विशिष्ट अतिथि श्री कुलदीप सिंह जी होरा एवं श्री सी पी आर नायडू जी थे। समस्त अतिथियों ने जरूरतमंद बच्चों को कपड़े वितरित किये जाने की प्रशंसा की।
     उपरोक्त कार्यक्रम श्री संजय साहू,  श्री गोपी साहू, आंगनवाड़ी की संचालिका श्रीमती ईश्वरी साहू  एवं सहायिका श्रीमती पार्वती साहू,  श्री सुधीर शर्मा,  श्री अशोक ठाकुर,  श्री दुलारे धृतलहरे,  श्री जितेन्द्र भाई चौहान, श्री दीपक पात्रिकर,  श्री जोगिंदर,  श्री पी वी एस नागेश, श्री के कृष्ण मूर्ति कासी, श्री राजेंद्र भाई पटेल आदि की उपस्थिति एवं सहयोग से संपन्न हुआ।

Image removed.

 

Tags