प्रोजेक्ट उत्थान के तहत शिक्षा की ओर एक सशक्त कदम, रायगढ़ में हुआ शाला प्रवेशोत्सव का भव्य आयोजन

A strong step towards education under Project Utthan, grand school entrance festival organized in Raigarh, education kits distributed to more than 4,000 students of 80 schools - also distributed in schools of 54 villages connected to rail project and water pump house project, Chhattisgarh, Khabargali

80 विद्यालयों के 4,000 से अधिक विद्यार्थियों को वितरित की गई एजुकेशन किट

 रेल परियोजना एवं वॉटर पंप हाउस परियोजना से जुड़े 54 ग्रामों के विद्यालयों में भी वितरण

 20 प्राथमिक विद्यालयों में 350 सेट स्कूल डेस्क-बेंच वितरित किए गए

रायगढ़ (खबरगली) ग्रामीण शिक्षा को सशक्त और सुलभ बनाने की दिशा में अदाणी पॉवर लिमिटेड, रायगढ़ की सीएसआर इकाई अदाणी फाउंडेशन द्वारा संचालित प्रोजेक्ट उत्थान के तहत एक प्रेरणादायक पहल की गई। रायगढ़ जिले के ग्राम बड़े भंडार स्थित शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला में शाला प्रवेशोत्सव अभियान 2025 का भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में नामांकित नए विद्यार्थियों को एजुकेशन किट प्रदान की गई, जिसमें स्कूल बैग, नोटबुक्स एवं स्टेशनरी सामग्री शामिल थी। यह किट बच्चों के शैक्षणिक जीवन की सशक्त शुरुआत का प्रतीक बनी।

A strong step towards education under Project Utthan, grand school entrance festival organized in Raigarh, education kits distributed to more than 4,000 students of 80 schools - also distributed in schools of 54 villages connected to rail project and water pump house project, Chhattisgarh, Khabargali

कार्यक्रम में श्री शशधरा दास, चीफ बिजनेस ऑफिसर; श्री अजीत राय, प्रोजेक्ट हेड; और श्री धनंजय सिंह, जनरल मैनेजर-भूमि की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही, ग्राम पंचायत बड़े भंडार के सरपंच श्री ओमप्रकाश गुप्ता, उपसरपंच प्रतिनिधि श्री घनश्याम यादव, शाला विकास समिति के अध्यक्षगण, पंचायत सदस्यगण, विद्यालय प्राचार्य श्री एस.एल. सिदार, स्कूल प्रबंधन समिति के प्रतिनिधि एवं विद्यालय स्टाफ भी उपस्थित रहे। सरपंच श्री ओमप्रकाश गुप्ता ने विद्यार्थियों को नियमित अध्ययन, समयबद्ध गृहकार्य और मोबाइल/टीवी से दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने प्रोजेक्ट उत्थान की सराहना करते हुए इसे ग्रामीण शिक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।

A strong step towards education under Project Utthan, grand school entrance festival organized in Raigarh, education kits distributed to more than 4,000 students of 80 schools - also distributed in schools of 54 villages connected to rail project and water pump house project, Chhattisgarh, Khabargali

श्री शशधरा दास, श्री अजीत राय एवं श्री धनंजय सिंह ने बच्चों को आत्मविश्वास और अपने सपनों की ओर बढ़ने का संदेश दिया। श्री धनंजय सिंह ने प्रोजेक्ट उत्थान की आगामी योजनाओं और व्यापक उद्देश्य पर भी प्रकाश डाला। वर्तमान में प्रोजेक्ट उत्थान पुसौर ब्लॉक के बड़े भंडार, सूपा और बुनगा संकुल केंद्रों के दस प्राथमिक और छह पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में संचालित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, अदाणी पॉवर लिमिटेड की रेल परियोजना एवं वॉटर पंप हाउस परियोजना से जुड़े 54 ग्रामों के विद्यालयों में भी एजुकेशन किट वितरित की जा रही है। इस अभियान से कुल 80 विद्यालयों के 4,000 से अधिक छात्र लाभान्वित हो रहे हैं। शिक्षा के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने हेतु दस प्राथमिक विद्यालयों में 350 सेट स्कूल डेस्क-बेंच वितरित किए गए हैं। अदाणी फाउंडेशन द्वारा रेलवे कॉरिडोर क्षेत्रों सहित कुल 750 डेस्क-बेंच वितरित किए जा रहे हैं, जिनमें से 350 डेस्क-बेंच पहले ही विद्यालयों तक पहुँचाए जा चुके हैं।

A strong step towards education under Project Utthan, grand school entrance festival organized in Raigarh, education kits distributed to more than 4,000 students of 80 schools - also distributed in schools of 54 villages connected to rail project and water pump house project, Chhattisgarh, Khabargali

शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के साथ-साथ अदाणी फाउंडेशन स्वास्थ्य, आजीविका, कौशल विकास, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक विकास जैसे विविध क्षेत्रों में भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभा रहा है। फाउंडेशन का उद्देश्य समग्र और सतत विकास के माध्यम से समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाना है।

Category