
रायपुर : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) के सरकारी मंदिर में पुजारी की नौकरी लगवाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से लाखों रुपए ठग लिया गया। इसकी शिकायत पर पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक डूमरतालाब के कंचन विहार निवासी अजीत कुमार मिश्रा पूजा-पाठ का काम करते हैं। उसी कॉलेनी में खाना बनाने वाली पूनम निहाल और संजना निहाल से उनकी मुलाकात हुई। इस दौरान दोनों महिलाओं ने उन्हें बताया कि दिल्ली और रायपुर एम्स के मंदिर में पुजारी की नियुक्ति होना है। इसमें 90 हजार रुपए वेतन मिलेगा। यह सुनकर अजीत सरकारी नौकरी के लालच में पड़ गया।
महिलाओं ने एम्स में उनकी पहचान होने का झांसा दिया। नौकरी लगवाने के एवज में 11 लाख 16 हजार रुपए लिया, लेकिन अजीत को पुजारी की नौकरी नहीं लगवाई। इसके बाद अजीत ने अपने पैसे वापस मांगे। महिलाओं ने रकम देने से इनकार कर दिया। इसकी शिकायत पर आमानाका पुलिस ने दोनों महिलाओं के खिलाफ अपराध दर्ज किया। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
- Log in to post comments