दो आरोपी महिला गिरफ्तार... CG Fraud News: Cheating of Rs 11 lakh in the name of getting a priest's job

रायपुर : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) के सरकारी मंदिर में पुजारी की नौकरी लगवाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से लाखों रुपए ठग लिया गया। इसकी शिकायत पर पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस के मुताबिक डूमरतालाब के कंचन विहार निवासी अजीत कुमार मिश्रा पूजा-पाठ का काम करते हैं। उसी कॉलेनी में खाना बनाने वाली पूनम निहाल और संजना निहाल से उनकी मुलाकात हुई। इस दौरान दोनों महिलाओं ने उन्हें बताया कि दिल्ली और रायपुर एम्स के मंदिर में पुजारी की नियुक्ति होना है। इसमें 90 हजार रुपए वेतन मिलेगा। यह सुनकर अजीत सरकारी नौकरी के लालच में पड़ गया।