पूर्व मंत्री लता उसेंडी के मकान से 3 लाख के गहने और 10 हजार रुपए की चोरी

Lata Usendi, Chori

हाईलाइटस
राजधानी रायपुर के सेजबहार क्षेत्र स्थित बंगले को नए साल की रात में बनाया निशाना.. 
बंगले में चोरी के बाद बिखरा पड़ा सामान और खुली हुई अलमारी.
घटना के दौरान पीएसओ अंदर सो रहा था, न्यू ईयर पार्टी मना कर देर रात भांजा घर लौटा तो चोरी का चला पता.

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अब आम जनता के साथ पूर्व मंत्रियाें के ही बंगले और मकान सुरक्षित नहीं हैं। सक्रिय चाेरों ने नए साल में राज्य की महिला एवं बाल विकास विभाग की पूर्व मंत्री लता उसेंडी के बंगले को निशाना बना  दिया. चोरों ने उनके बंगले में ही गहने और नगदी पर हाथ साफ कर दिया. सूत्रों के अनुसार घटना के दौरान बंगले में तैनात पीएसओ अपने बैरक में सो रहा था. जबकि उनका भांजा न्यू ईयर पार्टी मनाने गया था. जब वह लौटा तो चोरी का पता चला. इसके बाद आनन- फानन में सेजबहार थाने में मामला दर्ज कराया गया है. 

रात करीब 2.30 बजे चोरी का पता चला

जानकारी के मुताबिक, सेजबहार क्षेत्र स्थित बैनियान ट्री सोसायटी में महिला एवं बाल विकास विभाग की पूर्व मंत्री लता उसेंडी के घर का है. लता उसेंडी अपने क्षेत्र कोंडागांव गई हुईं हैं. जबकि बंगले में उनका भांजा अकुंश उसेंडी रह रहे थे. बताया जा रहा है कि 31 दिसंबर की रात अंकुश अपने दोस्तों के साथ न्यू ईयर पार्टी में शामिल हाेने के लिए गए थे. इस दौरान बंगले के बाहर पीएसओ राजेश की ड्यूटी थी. देर रात वह भी अपने बैरक में जाकर सो गए. इसी दौरान चोरों को हाथ साफ करने का मौका मिल गया.  रात करीब 2.30 बजे जब अंकुश लौटे तो चोरी का पता चला. बंगले के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी खुली हुई थी. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोरों ने आराम से एक-एक सामान को खंगाला है. सूत्रों के अनुसार फिलहाल बंगले से सिर्फ 10 हजार रुपए और करीब तीन लाख रुपए के गहने चोरी जाने की बात कही जा रही है. इस मामले में अंकुश ने बुधवार को पूर्व मंत्री लता उसेंडी को जानकारी दी. उनके निर्देश के बाद हीअंकुश की ओर से सेज बहार थाने में मामला दर्ज कराया गया है. 

Category