फ्लोरा मैक्स का है कांग्रेसी कनेक्शन,भाजपा ने घेरा

Flora Max has Congress connection, BJP surrounded it, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (खबरगली) 500 करोड़रुपए की ठगी को अंजाम देने वाली -फ्लोरा मैक्स-का विवाद जारी है । बीजेपी ने पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल की पत्नी रेनू अग्रवाल की मुख्य आरोपी के तस्वीर सोशल मीडिया में साझा करते हुए कांग्रेस को घेरा है । फ्लोरा मैक्स दफ्तर का उद्घाटन पूर्व मंत्री की पत्नी ने किया था। रेणु अग्रवाल फ्लोरामैक्स के दफ्तर पहुंची थी । उनके साथ मुख्य आरोपी अखिलेश सिंह भी मौजूद थे। पोस्ट कर बीजेपी ने लिखा की अब कांग्रेस बताएं फ्लोरमैक्स से कितने करोड़ रुपए लेकर घर गई है और अब आरोपियो को बचाने कांग्रेस दवाब बना रही है।

Category