रानी सती दादी जी के भारत भ्रमण दिव्य ज्योति का राजधानी में हुआ भव्य स्वागत

Rani sati Divya Jyoti yatra
Image removed.Image removed.

रायपुर (khabargali) आज दिनांक 14 .11 .2019 संध्या 4:30 बजे श्री रानी सती फाउंडेशन (कोलकाता )के तत्वाधान में द्वितीय चरण का 21 नवंबर को से शुरू हुई द्वितीय दिव्य ज्योति यात्रा शनिवार को रायपुर पहुंची। मंदिर समिति के कैलाश अग्रवाल ने बताया कि यात्रा का रायपुर शहर के शंकर नगर, भारत माता चौक ,केनाल रोड पर दादी श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा से दिव्य ज्योति का स्वागत और साथ में चल रहे पूरे पदाधिकारियों का पुष्प हार से स्वागत किया। स्वागत के बाद काफिला नगर भ्रमण करते हुए राजा तालाब रानी सती मंदिर पहुंचा। दिव्य ज्योति के साथ चल रहे लगभग 500 श्रद्धालुओं में सभी महिला भक्तों द्वारा पीली ऑरेंज परिधानऔर पुरुष भक्तों द्वारा सफेद परिधान में हाथ में छोटे-बड़े ध्वजा निशांन लिए ,जिसके आगे बैंड बाजा अपने धार्मिक धुन से मंदिर की ओर बढ़ रहा था और उसके पीछे दिव्य ज्योति रथ के साथ चल रहे भजन गायकों द्वारा भजन गाए जा रहे थे और भजनों के माध्यम से दादी जी का गुणगान करते हुए सभी श्रद्धालु बढ़ते जा रहे थे जिसका स्वागत कुछ कुछ दूरी पर सर्व धर्म द्वारा पुष्प की वर्षा एवं जलपान द्वारा की गई साथ ही जगह-जगह इस दिव्य ज्योति की आरती उतारी गई और साथ ही दिव्यज्योति रथ के साथ भारत भ्रमण को निकले सभी सदस्यों का पुष्पा हार से स्वागत किया गया । मंदिर पहुंचने के पश्चात दिव्य ज्योति को दर्शन हेतु मंदिर परिसर में रखा गया जिसके दर्शन हेतु शहर के श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा और ज्योति रथ के साथ चल रहे कोलकाता के भजन गायक संजय शर्मा द्वारा मंदिर प्रांगण में भजनों की अमृत वर्षा होती रही ।जिसमें बहुताय की संख्या में श्रद्धालुओं ने इस भक्ति मय माहौल में झूमते नाचते गाते दादी जी का गुणगान करते हुए आप शांति प्राप्त की । तत्पश्चात भारत भ्रमण के लिए निकली इस दिव्य ज्योति को अगले शहर के लिए प्रस्थान हेतु भावभीनी विदाई दी गई। मंदिर समिति के सचिव पवन झुंझुनवाला ने बताया की कल 15.11.2019 दिन रविवार को छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों में होने वाले 13 मंगल पाठ जिसका शुभारंभ रायपुर से होने वाला है । यह मंगल पाठ दोपहर 1:00 बजे श्री कुंवर तेजस राणा के श्री मुख से होगा ।इस भव्य मंगल पाठ में बैठने हेतु लगभग 1100 महिलाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है ।समापन 6:30 बजे महा आरती के बाद 56 भोग के प्रसाद वितरण के साथ होगा।

Image removed.Image removed.Image removed.

 

Category