रासेयो इकाई श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस के स्वयंसेवकों द्वारा कर्तव्य पथ नई दिल्ली में किया गया परेड

Volunteer Mrityunjay Sahu, Priyanka Sahu, 74th Republic Day of India, Radio Unit, Shri Shankaracharya Technical Campus, Volunteer, Duty Path New Delhi, Parade, Bhilai, Chhattisgarh, Khabargali
Volunteer Mrityunjay Sahu, Priyanka Sahu, 74th Republic Day of India, Radio Unit, Shri Shankaracharya Technical Campus, Volunteer, Duty Path New Delhi, Parade, Bhilai, Chhattisgarh, Khabargali

भिलाई (khabargali) राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस जुनवानी भिलाई के दो स्वयंसेवक मृत्युंजय साहू एवं प्रियंका साहू ने भारत के 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को कर्तव्यपथ नई दिल्ली में परेड प्रदर्शन कर पूरे इकाई एवं छत्तीसगढ़ राज्य को गौरांवित किया है। रासेयो इकाई के स्वयंसेवकों ने अपने परिश्रम,कर्त्तव्य एवं देशभक्ति को नया आयाम दिया है जिन्होंने माननीय राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू जी के महत्वपूर्ण उपस्थिति में परेड के माध्यम से राष्ट्रध्वज को सलाम कर छत्तीसगढ़ एवं रासेयो इकाई को गौरवान्वित किया है।

Volunteer Mrityunjay Sahu, Priyanka Sahu, 74th Republic Day of India, Radio Unit, Shri Shankaracharya Technical Campus, Volunteer, Duty Path New Delhi, Parade, Bhilai, Chhattisgarh, Khabargali

अत्यन्त गौरतलब है कि स्वयंसेवक मृत्युंजय साहू को उनके कर्त्तव्य,निष्ठा एवं कुशलता को देखते हुए परेड हेतु सब कमांडर ( उप कमांडर ) नियुक्त किया गया जिन्होंने कर्तव्यपथ में परेड के दौरान कमांड देकर राष्ट्र के गरिमा को बरकरार रखा, छत्तीसगढ़ से चयनित प्रत्येक स्वयंसेवकों को इसवर्ष कैंप के दौरान चयन होकर कर्तव्यपथ में परेड करने का मौका प्राप्त हुआ। देश के विभिन्न राज्यों के विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों एवं संस्थानो से चयनित स्वयंसेवकों के मध्य रासेयो इकाई के स्वयंसेवकों ने अपना उच्च स्थान बनाया, अपने आदर्श एवं अनुशासन को पर्याय बनाकर परेड करते हुए स्वयंसेवकों को देशवासियों ने दूरदर्शन के माध्यम से देखा।

आज कॉलेज परिसर में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान संस्था के अध्यक्ष श्री आई पी मिश्रा,गंगाजली एजूकेशन सोसाइटी की अध्यक्ष श्रीमति जया मिश्रा, संस्था के निदेशक डॉ पी बी देशमुख, रासेयो सीएसवीटीयू के कार्यक्रम समन्वयक डॉ.डी.एस.रघुवंशी एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ अचला जैन ने स्वयंसेवक प्रियंका साहू एवं मृत्युंजय साहू को इस उपलब्धि हेतु विशेष बधाई दी।

Category