
रायपुर (खबरगली) राजधानी के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी फेस-2 में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई थी, जहां एक स्टील की बड़ी पेटी के अंदर सूटकेस में युवक की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। डीडी नगर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम इस सनसनीखेज हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुट गई , शुरुआती जांच में पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे फिर जाँच की कड़ी आखिरकार मुख्य आरोपी तक पहुंच गई। पुलिस ने मुख्य आरोपी अंकित उपाध्याय गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पैसे के लेनदेन के चलते हुई थी यह हत्या। अंकित की पत्नी और दो लोग भी शामिल थे इस हत्याकांड में । आरोपी अंकित फ्लाइट से शहर से बाहर भागने के फिराक में था लेकिन एयरपोर्ट में गिरफ्तार हो गया। आला पुलिस अधिकारी थोड़ी देर पूरे मामले का खुलासा करने वाले हैं।
सीसीटीवी और "हब्बू भाई " से से मिला क्लू
गौरतलब है कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलतराम पोर्ते ने कल जानकारी देते हुए बताया कि शव को लाल रंग के सूटकेस में भरकर, उस पर सीमेंट डाला गया और फिर एक स्टील की पेटी में बंद कर सुनसान जगह पर फेंका गया। सीसीटीवी फुटेज में एक कार क्रमांक CG 04 B 7700 इंद्रप्रस्थ कॉलोनी से पेटी ले जाते हुए नजर आई है। पुलिस ने गाड़ी की पहचान कर जांच तेज कर दी है। पोर्ते के अनुसार, मृतक की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच है और शव दो से तीन दिन पुराना है। गर्दन पर गहरे कट के निशान पाए गए हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि युवक की गला रेत कर हत्या की गई है। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
इस बीच, स्टील की पेटी पर ‘हब्बू भाई’ लिखा पाया गया है, जिसे पुलिस एक महत्वपूर्ण सुराग मान रही है। गोलबाजार स्थित पेटी लाइन सहित पूरे शहर के पेटी दुकानों की जांच की गई है। साथ ही, लापता लोगों की रिपोर्ट और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। डिजिटल सर्विलांस के जरिए मृतक की पहचान करने की कोशिश की जा रही थी।
- Log in to post comments