रायपुर ब्रेकिंग : तेज रफ्तार कार ने महिला की ली जान, 10 साल का बेटा घायल।

Raipur Breaking, modified silencer in Bullet, driver fined Rs 12 thousand, action on detonator silencer, violation of Motor Vehicle Act, punished with fine, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) राजधानी में तेज रफ़्तार से सड़क दुर्घटनाओं के मामले बढ़ते जा रहे हैं, ताजा मामला इंद्रप्रस्थ फेस 2 कॉलोनी का है। जहाँ तेज रफ्तार थार वाहन की ठोकर से एक महिला की मौत हो गई और उनका 10 साल का बेटा घायल हो गया है। मृतका कुसुम लता दुबे उम्र 35 साल बच्चे को स्कूल से घर लेकर जा रही थी तभी यह हादसा हुआ। आरोपी आकाश दास को डीडी नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि कार में 4 लोग सवार थे ।

Category