
रायपुर khabargali रायपुर स्थित पंडरी के ज्वेलरी और फर्नीचर शो रूम भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग के लपटों ने नाकोड़ा ज्वेलर्स और शंकर फर्नीचर के शो रूम को अपनी चपेट में ले लिया। साथ ही गद्दे के शोरूम में भी भीषण आग लग गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम और पुलिस ने आग पर काबू पाने का कोशिश की।
जानकारी के अनुसार, मामला देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। जहां नाकोड़ा ज्वेलर्स और शंकर फर्नीचर के शो रूम में भीषण आग लग गई। आग इतना भयानक था कि दूर दूर तक आग के गोले दिखाई दिए। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है। वहीं शो रूम के शटर बंद होने की वजह से दमकलकर्मी अंदर नहीं जा पाए।
दमकलकर्मी किसी तरह बाहर आग को बुझा दिए, लेकिन अंदर शटर बंद होने की वजह से आग पर काबू नहीं पा सका। आपको बता दें कि घटना रात 12 बजे की है। घंटे भर दोनों शो रूम जलकर खाक हो गए। बताया जा रहा है कि तीन संस्थानों में आग लगने से कई लाखों के नुकसान हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग किस वजह से लगी है।
- Log in to post comments