huge fire broke out in jewelers and furniture shop cg fire news hindi news cg latest news cg big news khabargali

रायपुर khabargali रायपुर स्थित पंडरी के ज्वेलरी और फर्नीचर शो रूम भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग के लपटों ने नाकोड़ा ज्वेलर्स और शंकर फर्नीचर के शो रूम को अपनी चपेट में ले लिया। साथ ही गद्दे के शोरूम में भी भीषण आग लग गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम और पुलिस ने आग पर काबू पाने का कोशिश की।