ज्वैलर्स और फर्नीचर शॉप में लगी भीषण आग Major incident of arson in Raipur

रायपुर khabargali रायपुर स्थित पंडरी के ज्वेलरी और फर्नीचर शो रूम भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग के लपटों ने नाकोड़ा ज्वेलर्स और शंकर फर्नीचर के शो रूम को अपनी चपेट में ले लिया। साथ ही गद्दे के शोरूम में भी भीषण आग लग गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम और पुलिस ने आग पर काबू पाने का कोशिश की।