सामाजिक एकजुटता को बनाए रखना जरूरी: मंत्री गुरु रूद्रकुमार

Baba Guru Ghasidas ji, Raj Rajeshwari Karuna Mata's death anniversary program, Public Health Engineering and Village Industries Minister, Satnami Samaj, Jagatguru Guru Rudrakumar, Mandir Hasaud, Agamdham Satnam Shakti Kendra, Chhattisgarh, Khabargali

 राज राजेश्वरी करुणा माता की पुण्यतिथि कार्यक्रम में मंत्री गुरु रुद्रकुमार हुए शामिल

 रायपुर (khabargali) लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री और सतनामी समाज के जगतगुरू गुरु रूद्रकुमार आज मंदिरहसौद के अगमधाम सतनाम शक्ति केंद्र में आयोजित राज राजेश्वरी करूणा माता की पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए। मंत्री गुरु रूद्रकुमार राज राजेश्वरी करुणा माता की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाज को एकजुट रहना जरूरी है, एकजुटता से समाज मजबूत होता है। मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज राजेश्वरी करुणा माता ने समाज को एकजुट करने के लिए देश भर में रावटी के माध्यम से समाज को जागरूक करने का कार्य किया। उन्होंने करुणा माता के जीवन कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी के आदर्शों पर चलकर अपना सम्पूर्ण जीवन मानव कल्याण की सेवा में समर्पित किया।

Baba Guru Ghasidas ji, Raj Rajeshwari Karuna Mata's death anniversary program, Public Health Engineering and Village Industries Minister, Satnami Samaj, Jagatguru Guru Rudrakumar, Mandir Hasaud, Agamdham Satnam Shakti Kendra, Chhattisgarh, Khabargali

मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने समाज को एक सूत्र में पिरोए रखने वाले गुरु प्रवक्ता स्वर्गीय डॉ. एम के कौशल को याद करते हुए कहा कि डॉ. कौशल ने सतनामी समाज और गुरु परिवार के लिए जो कार्य किया है वह सराहनीय है। डॉ कौशल का सम्पूर्ण जीवन हमेशा समाज के प्रति समर्पित रहा है। सतनामी समाज की जो भी जिम्मेदारी सौंपी गई, उसे उन्होंने पूरी सत्य, कर्तव्यनिष्ठा से पूर्ण किया। इस अगमधाम सतनाम शक्ति केंद्र की स्थापना में उनका अभिन्न योगदान रहा है। कार्यक्रम के दौरान सर्वसमाज के लोगों ने अपनी-अपनी मांगे रखीं, जिस पर मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने परीक्षण उपरांत पूर्ण करने का आश्वासन दिया।

Baba Guru Ghasidas ji, Raj Rajeshwari Karuna Mata's death anniversary program, Public Health Engineering and Village Industries Minister, Satnami Samaj, Jagatguru Guru Rudrakumar, Mandir Hasaud, Agamdham Satnam Shakti Kendra, Chhattisgarh, Khabargali

इस अवसर पर श्रीमती कुंती बारले, श्रीमती प्रीति गहने, श्रीमती मीना सोनवानी, श्रीमती ईश्वरी बांधे, सुश्री पल्लवी कोसले, सुश्री सावित्री गहने, श्रीमती द्रोपति खूंटे, सर्व श्री बेदराम मनहरे, भागी गहने, मनीष बंजारे, रामकुमार घृतलहरे, तिजू गहने और अश्वनी चेलक सहित राजमहंत, साटीदार सहित सतनामी समाज और सर्वसमाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।