स्मृतियों में सदा रहेंगे बनारसी पान वाले भोले भैय्य्या

Banarsi Paan Shop, Bholenath Chaurasia, Vijay, Ajay Chaurasia, Corona, Died, Dubey Colony, Mova, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali,

नहीं रहे राजधानी के पुरानी और मशहूर बनारसी पान दुकान के संचालक भोलेनाथ चौरसिया

रायपुर (khabargali) राजधानी के जी ई रोड स्थित पुरानी और मशहूर बनारसी पान दुकान के संचालक भोलेनाथ चौरसिया (भोले भैय्य्या) का कोरोना के चलते 6 अप्रैल को दुःखद निधन हो गया है। आज जिनका कोविड निर्देशों के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। दुबे कालोनी, मोवा निवासी 60 वर्षीय भोलेनाथ चौरसिया लोगों के बीच भोले भैय्य्या के नाम से प्रसिद्ध थे। पान के शौकीन उनके मृदु स्वभाव के कायल थे। वें बनारसी पान दुकान के संचालक विजय चौरसिया के छोटे भाई व अजय चौरसिया के बड़े भाई थे और सुमीत और मनीष के पिता थे। चौरसिया परिवार ने ग्राहकों और आत्मीयजनों से आग्रह किया है कि कोरोना काल को देखते हुए वें घर से ही उनके पुत्र सुमीत के व्हाट्सएप फोन नम्बर 8602221261 पर अपनी श्रद्धांजलि संदेश प्रेषित कर सकते हैं।

अब यादें ही शेष ..

Banarsi Paan Shop, Bholenath Chaurasia, Vijay, Ajay Chaurasia, Corona, Died, Dubey Colony, Mova, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali,Banarsi Paan Shop, Bholenath Chaurasia, Vijay, Ajay Chaurasia, Corona, Died, Dubey Colony, Mova, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali,Banarsi Paan Shop, Bholenath Chaurasia, Vijay, Ajay Chaurasia, Corona, Died, Dubey Colony, Mova, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali,Banarsi Paan Shop, Bholenath Chaurasia, Vijay, Ajay Chaurasia, Corona, Died, Dubey Colony, Mova, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali,Banarsi Paan Shop, Bholenath Chaurasia, Vijay, Ajay Chaurasia, Corona, Died, Dubey Colony, Mova, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali,Banarsi Paan Shop, Bholenath Chaurasia, Vijay, Ajay Chaurasia, Corona, Died, Dubey Colony, Mova, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali,

 

Category