श्रीराम जन्मोत्सव की राजधानी में रही धूम

Dhoom in the capital of Shri Ram Janmotsav, Shri Ram Temple located on VIP Road, Jaitusav Math, Dudhadhari Math, Ram birth in Kaushalya Temple, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) राजधानी रायपुर समेत पूरे छत्‍तीसगढ़ में रामनवमी की धूम देखने को मिल रही है। सभी ओर आरती पूजा महाभिषेक प्रसादी के साथ जयकारे की गूंज ही सुनाई पड़ रही है। मुख्य आयोजनो में वीआईपी रोड स्थित श्रीराम मंदिर,जैतूसाव मठ , दूधाधारी मठ, कौशल्‍या मंदिर में राम जन्म मनाया जा रहा है। नवरात्रि के आखिरी दिन आज जहां शहर में ज्योत जंवारा निकल रहे हैं वहीं जगह-जगह भंडारे का भी आयोजन किया गया है।

Dhoom in the capital of Shri Ram Janmotsav, Shri Ram Temple located on VIP Road, Jaitusav Math, Dudhadhari Math, Ram birth in Kaushalya Temple, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

पुरानी बस्ती स्थित ठाकुर रामचंद्र स्वामी जैतूसाव मठ, मठपारा के दूधाधारी मठ, पुरानी बस्ती के नागरीदास मठ, गोपीदास मठ, बैरनबाजार के श्रीराम-जानकी मंदिर, गुढ़ियारी मच्छी तालाब स्थित मंदिर, वीआइपी रोड स्थित श्रीराम मंदिर, कौशल्‍या मंदिर समेत अनेक मंदिरों में महाआरती की गई। वीआइपी रोड के श्रीराम मंदिर में पंडित हनुमतलाल, दूधाधारी मठ में महंत रामसुंदरदास सहित अनेक पंडितों के सानिध्य में पूजा-अर्चना कर महाआरती की गई। पुरानी बस्ती के श्री ठाकुर रामचन्द्र स्वामी जैतूसाव मठ में दुग्धाभिषेक के बाद विशेष श्रृंगार के बाद दोपहर 12 बजे महाआरती हुई।

जैसे ही दोपहर के 12 बजे वैसे ही मंदिरों में श्रीराम के जयकारे गूंज उठे।मंदिरों में पंडित-पुजारियों के अलावा श्रद्धालुओं ने भी भगवान श्रीराम की प्रतिमा का पंचामृत से अभिषेक किया। इसके बाद सुगंधित फूलों और सोने-चांदी के जेवरों से मनमोहक श्रृंगार किया गया। श्रृंगारित रूप के दर्शन, पूजन करने भक्तों का तांता लगा रहा। महाआरती में ‘श्रीरामचंद्र कृपालु भज मन, हरन भव भय .’ के स्वर गूंज उठे। कई जगहों पर भजन संध्या का आयोजन भी है। इंडोर स्टेडियम में हनुमानजी का सामूहिक पाठ का एक बड़ा कार्यक्रम भी है।

जैतूसाव मठ के ट्रस्टी सचिव महेन्द्र कुमार अग्रवाल ने बताया किश्रीराम जन्मोत्सव के पांच दिवसीय आयोजन में दूसरे दिन शुक्रवार को 11 क्विंटल मालपुआ एवं मंजरी का महाभोग लगाया जाएगा। शाम पांच बजे प्रसाद वितरित किया जाएगा।

Dhoom in the capital of Shri Ram Janmotsav, Shri Ram Temple located on VIP Road, Jaitusav Math, Dudhadhari Math, Ram birth in Kaushalya Temple, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

वहीँ रामनवमी के शुभ अवसर पर शहर की जनहित एवं समाजसेवी संस्था, अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी, रायपुर द्वारा संस्थापक, मो. सज्जाद खान के नेतृत्व में नियमित रूप से बाटें जा रहे निःशुल्क भोजन वितरण के 1096वें दिन में शहर के फुटपाथ में बेसहारों, लाचार व्यक्तियों तथा बुजुर्ग महिलाओं, मासूम बच्चों के पास पहुँच कर तथा शासकीय डीकेएस अस्पताल में, दूर दराज गांव कस्बों से इलाज के लिए आये मरीजों के परिजनों को निःशुल्क गर्म स्वादिष्ट भोजन का वितरण किया गया।

Category