उचित मूल्य दुकानों का सत्यापन: राशन सामग्री कम पाए जाने पर 4.54 करोड़ रूपए की वसूली

Verification of fair price shops, less ration material, recovery of Rs 4.54 crore, Public Distribution System, Food Department, Chhattisgarh, Khabargali

161 उचित मूल्य दुकानें निलंबित, 140 दुकानों का आबंटन निरस्त, 13 प्रकरणों पर एफआईआर

खाद्य अधिकारियों को 24 मार्च 2023 तक परीक्षण की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश

रायपुर (khabargali) प्रदेश के उचित मूल्य दुकानों में सितम्बर 2022 में राशन सामग्री के बचत स्टॉक का सत्यापन से जुड़े मामलों में अब तक 13 प्रकरणों में एफआईआर दर्ज कराया गया है। 19 प्रकरणों में चावल अथवा इसकी राशि 4.16 करोड़ रूपए की वसूली की गई है। स्टॉक की कमी वाले मामलों में प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्रवाई की जा रही है। ऐसे प्रकरणों में 161 उचित मूल्य दुकानें निलंबित की गई हैं तथा 140 उचित मूल्य दुकानों का आबंटन निरस्त कर दिया गया है। संबंधित जिलों के खाद्य अधिकारियों को 24 मार्च 2023 तक परीक्षण की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत माह सितम्बर 2022 में संचालित 13 हजार 392 उचित मूल्य दुकानों में राशन सामग्री के बचत का सत्यापन कराया गया। प्रथम दृष्टया में 4 हजार 952 उचित मूल्य दुकानों में कुल 41 हजार 975 टन चावल की कमी पाई गई है। इन दुकानों में दुकान संचालक द्वारा ई-पॉस मशीन की बजाए मेनुअल राशन सामग्री वितरण करना, वितरित सामग्री का डेटा अपलोड नहीं करना एवं वास्तवित रूप से वितरण में अनियमितता आदि कारणों का संबंधित जिला प्रशासन द्वारा परीक्षण कराया जा रहा है।

उचित मूल्य दुकानों में सितम्बर 2022 में बचत स्टॉक के सत्यापन में कम पायी गई राशन सामग्री की वसूली इस प्रकार है

151 उचित मूल्य दुकानों में 4.16 करोड़ रूपए मूल्य का 01 हजार 172 टन चावल, 113 दुकानों में 14 लाख रूपए मूल्य का 39 टन शक्कर, 69 उचित मूल्य दुकानों से 19.52 लाख रूपए मूल्य का 35.70 टन चना और 106 उचित मूल्य दुकानों से 5.31 लाख रूपए मूल्य का 51.33 टन नमक की वसूली की गई है। गौरतलब है कि खाद्य विभाग के डेटाबेस में दर्ज जानकारी के अनुसार उचित मूल्य दुकानों में प्रथम दृष्टया में कम पायी गई राशन सामग्री इस प्रकार है - 4952 उचित मूल्य दुकानों में 149 करोड़ रूपए मूल्य का 41 हजार 975 टन चावल, 4112 उचित मूल्य दुकानों में 7.77 करोड़ रूपए मूल्य का 2162 टन शक्कर, 3030 उचित मूल्य दुकानों में 11.80 करोड़ रूपए मूल्य का 2159 टन चना, 4156 उचित मूल्य दुकानों में 3.46 करोड़ रूपए मूल्य का 3350 टन नमक और 923 उचित मूल्य दुकानों में 1.43 करोड़ रूपए मूल्य का 270 टन गुड़ की कमी पायी गई थी। सत्यापन के दौरान पायी गई कमी के वास्तविक कारणों का परीक्षण कराया जा रहा है।

Category