उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को 2 सीटों पर शानदार जीत, आप के नेताओं ने दी प्रतिक्रिया

Aam Aadmi Party got a spectacular victory on 2 seats in the by-election, AAP leaders reacted, Chhattisgarh in-charge of Aam Aadmi Party Dr. Sandeep Pathak, Gopal Sahu, Jasbir Singh Chawla, Rusen Kumar, Gopal Bapodia, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर/ रायगढ़ (खबरगली) चार राज्यों - गुजरात, पंजाब, पश्चिम बंगाल और केरल की पांच सीटों पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया। गुजरात के विसावडर में आम आदमी पार्टी को जीत मिली है। वहीं, पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट से भी आप उम्मीदवार ने जीत का परचम लहराया है। विसावदर (गुजरात) में आम आदमी पार्टी के गोपाल इटालिया ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार को करीब 17554 वोटों से हराया। पंजाब की लुधियान वेस्ट विधानसभा में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी संजीव अरोड़ा ने कांग्रेस के भारत भूषण को 10 हजार वोटों से हराया।

पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दो राज्यों में आम आदमी पार्टी (आप) की शानदार जीत जनता का दोहरा भरोसा है। दोनों जगह बीजेपी-कांग्रेस ने मिलकर आप को हराना चाहा, लेकिन जनता ने इन दोनों पार्टियों को ही हरा दिया। पंजाब हमारे काम से खुश है तो गुजरात बदलाव चाहता है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की शानदार जीत पर आप सबको बहुत बहुत बधाई। गुजरात और पंजाब के लोगों को बहुत बधाई और बहुत बहुत शुक्रिया। दोनों जगह पिछले चुनाव के मुक़ाबले लगभग दोगुने मार्जिन से जीत हुई है।

आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी डा. संदीप पाठक ने कहा कि यह जीत राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल एवं पंजाब के लोकप्रिय मुख्यमंत्री भगवंत मान के कल्याणकारी काम की जीत है। छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस जीत का छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी के विस्तार एवं गतिविधियों पर सकारात्मक असर पड़ेगा और पार्टी का जनाधार मजबूत होगा।

छत्तीसगढ़ राज्य महासचिव जसबीर सिंह चावला ने कहा कि आम आदमी पार्टी जमीनी संघर्ष, पारदर्शिता और जनहित की राजनीति में विश्वास रखती है। जीत का यह शनदार प्रदर्शन इस बात प्रमाण है कि पार्टी की नीति के प्रति जनमानस में गहरा प्रभाव पड़ा है। पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता रुसेन कुमार ने कहा कि – “आम आदमी पार्टी की यह ऐतिहासिक जीत न केवल पार्टी के सिद्धांतों की जीत है, बल्कि यह जनता की जागरूकता और बदलाव की ललक का संकेत भी है। इस परिणाम ने साबित कर दिया कि देश की जनता अब षड्यंत्रकारी राजनीति से ऊपर उठकर ईमानदारी, पारदर्शिता और जनसेवा को प्राथमिकता दे रही है। यह जीत कार्यकर्ताओं के संघर्ष, जनता के विश्वास और केजरीवाल मॉडल की स्वीकार्यता का प्रमाण है।”

रायगढ़ जिला अध्यक्ष गोपाल बापोड़िया ने कहा – “यह जीत सिर्फ गुजरात और पंजाब की नहीं, बल्कि पूरे देश में आम आदमी पार्टी के बढ़ते जनाधार का संकेत है। रायगढ़ सहित छत्तीसगढ़ में भी आम आदमी पार्टी लोगों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही है। हम विश्वास दिलाते हैं कि छत्तीसगढ़ में भी हम जनता की सेवा और जनहित के मुद्दों पर काम करते रहेंगे।” इस शानदार जीत के साथ आम आदमी पार्टी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह देश के कोने-कोने में वैकल्पिक और जनहितकारी राजनीति की मजबूत इकाई बनती जा रही है।

Category