
रायपुर (khabargali) वैलेंटाइन डे को लेकर छत्तीसगढ़ में बजरंग दल के कार्यकर्ता घूम-घूमकर हुड़दंगियों और मनचलों पर नजर बनाए रखे हुए हैं। वहीं मॉल, पार्क और पब के बाहर पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। साथ महिला पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में हुड़दंगियों पर नजर बनाए हुए हैं। वैलेंटाइन डे पर हुड़दंग करने वालों पर पुलिस कड़ी नजर बनाए रखे हुए हैं। बीट प्रभारी भी अपने क्षेत्रों में तैनात किए गए हैं।
बता दें कि बजरंग दल हर साल की तरह इस साल भी पाश्चात्य संस्कृति के नाम पर वैलेंटाइन डे मनाने का विरोध किया है। वहीं नशा परोसने वाली पार्टियों के आयोजन का जमकर विरोध करेगी। प्रशासन को ऐसे कार्यक्रमों की अनुमति ना देने की मांग की है। वहीं फूहड़ आयोजनों खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। हालांकि इस बार पार्क में घूमने वालों का विरोध नहीं किया जाएगा।
- Log in to post comments