
रायपुर (खबरगली) विप्रजन कल्याण एकता समिति रायपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा पहली बार ब्राह्मण समाज के बच्चों के लिए "कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम" 29 जून दिन रविवार को शासकीय महिला पॉलिटेक्निक बैरन बाजार के "ऑडोटोरियम हाल" रायपुर में आयोजित किया जा रहा है इस प्रोग्राम में समाज के बच्चों को समाज के ही उच्च पदों पर आसीन विद्वानों, मनीषियों के द्वारा कैरियर से संबंधित जानकारी प्रदान की जाएगी | संस्था के अध्यक्ष आलोक तिवारी ने बताया कि अभी तक 80-85 बच्चों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है और अभी रजिस्ट्रेशन शुरू है ये प्रोग्राम बिल्कुल निःशुल्क है |हमारी संस्था सदैव ब्राह्मणों के लिए शिक्षा, स्वस्थ और समाज उत्थान के लिए कार्य करती आई है और आगे भी करती रहेगी ।
कैरियर सेमिनार में श्री अवधेश त्रिवेदी जी सीनियर डिविजनल कमर्शियल मैनेजर (भारतीय रेलवे), श्री सतीश मिश्रा ग्रुप कैप्टन (भारतीय वायु सेना) श्री समीर बाजपेई NIT Raipur, श्रीमती डॉ कल्पना मिश्रा (प्रोफेसर), श्री डॉ सत्यवर्धन तिवारी (लाइफ एंड बिजनेस कोच), श्री विकास शर्मा चार्टर्ड अकाउंटेट, श्री आयुष मिश्रा (मर्चेंट नेवी) बच्चों को करियर संबंधी जानकारी प्रदान करेंगे |
इस कार्यक्रम के संयोजक- सतीश चंद्र मिश्रा-9826656546, श्री प्रमोद पांडेय,श्री अभिषेक मिश्रा से संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है जिसकी अंतिम तिथि 27 जून है |
- Log in to post comments