वनपुत्रों को मिली नलजल योजना की सौगात

Water Life Mission, Public Health Engineering Department, Khabargali, USOR-2020, Chief Minister, Bhupesh Baghel, Minister Guru Rudrakumar, Minimata Amrit Dhara Naljal Yojana, Rural Drinking Water Scheme, Chhattisgarh

51 लाख रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने

रायपुर (khabargali) लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्रकुमार की पहल पर अब वनांचल के बसाहटों को भी पेयजल योजनाओं की सौगात मिल रही है। राज्य शासन की मंशा के अनुरूप वनांचल और ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर पेयजल व्यवस्था की जा रही है। इसी कड़ी में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 51 लाख 24 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर जिला एवं विकासखंड के ग्राम पंचायत बिजली ग्राम व उसके बसाहट नालीपारा, आवासपारा, फार्मपारा, स्कूलपारा, कोटवारपारा, लोहारपारा, महरापारा, मंदीपारा और नया आवासपारा में 16 लाख 40 हजार की लागत से रिट्रोफिटिंग आधारित जलप्रदाय योजना तथा कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर विकासखंड अंतर्गत भीरागांव ग्राम पंचायत के ग्राम पुत्तरवाही और छिंदपारा, चिचकापारा तथा ऊपरपारा बसाहट के लिए 34 लाख 84 हजार रुपए की लागत से सोलर आधारित मिनी जलप्रदाय योजना की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।

Category