12 लोग हुए घायल खबरगली Bastar Maharaja's car met with an accident

धमतरी (khabargali) धमतरी जिले के खपरी-तेलीनसत्ती बायपास में बस्तर महाराजा कमलचंद्र भंजदेव की कार ने टाटा मैजिक को टक्कर मार दी। इस घटना में टाटा मैजिक वाहन में सवार 12 लोग घायल हो गए। इसमें से 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल धमतरी में जारी है।