12th phase of “Malaria Free Chhattisgarh Campaign” started from June 25

“मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान” का 12वां चरण 25 जून से आरंभ

अभियान के प्रभाव से बस्तर संभाग में मलेरिया के मामलों में 72 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई

रायपुर (खबरगली) प्रदेश सरकार मलेरिया जैसी घातक बीमारी पर निर्णायक प्रहार के लिए एक बार फिर पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर रही है। छत्तीसगढ़ में “मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान” का 12वां चरण 25 जून 2025 से आरंभ हो रहा है, जिसके अंतर्गत मलेरिया प्रभावित व संवेदनशील क्षेत्रों में व्यापक पैमाने पर जांच, उपचार और जनजागरूकता गतिविधियां चलाई जाएंगी। मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के प्रभाव से प्रद