2 orders late night in Balodabazar violence case... Collector removed

सीएम साय की सख्ती के बाद अफसरों पर बड़ी कार्रवाई

जांच समिति 3 माह के भीतर देगी रिपोर्ट

कांग्रेस दल ने भी किया बलौदाबाजार का दौरा

बलौदाबाजार (khabargali) बलौदबाजार हिंसा मामले में राज्य सरकार लगातार सख्त रुख अपना रही है। इस बीच, इस मामले में सीएम विष्णुदेव सरकार के निर्देश के बाद गुरुवार की देर रात दो आदेश जारी किए।

पहला-हटाए गए कलेक्टर-एसपी को सस्पेंड कर दिया गया है। दूसरा-इस मामले की जांच के लिए समिति गठित कर दी गई है, जो 3 महीने के भीतर रिपोर्ट देगी।