3 की मौत खबरगली Dengue havoc continues with cold

दुर्ग (khabargali) जिले में हड्डी कंपकपा देने वाली ठंड के साथ इन दिनों डेंगू का कहर भी बरप रहा है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में अब तक 20 पीड़ित मरीजों की जांच में पुष्टि हुई है। शहर में डेंगू से तीन लोगों की मौत की चर्चा है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है। विभाग का कहना है कि मौत के लिए निर्धारित प्रक्रिया के बाद ही,इसकी पुष्टि की जाती है।