34 passengers were injured when a passenger bus overturned cg news cg big news latest news hindi news janjgir news khabargali

जांजगीर (khabargali) जांजगीर चांपा जिले के ग्राम लोहर्षी में आदर्श यात्री बस सड़क किनारे पलट गई। यह बस बरमकेला से बिलासपुर के लिए निकली थी, जिसमें 40 से 45 यात्री सवार थे।  हादसे में 34 यात्रियों को चोट आई है जबकि सात घायल यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना शिवरीनारायण थाना क्षेत्र की है।