37.75 करोड़ रुपए होंगे खर्च खबरगली Work on the incomplete skywalk will start within a week

रायपुर (khabargali) रायपुर में शास्त्री चौक से जयस्तंभ चौक व अंबेडकर अस्पताल चौक के बीच 8 साल से अधूरे स्काईवॉक (फुट ओवरब्रिज) का निर्माण कार्य अब हफ्तेभर में शुरू हो जाएगा।  स्काईवॉक के अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए रायपुर की एजेंसी पीएसएए कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को ठेका मिला है। कंपनी के साथ अनुबंध हो चुका है। अधूरे स्काईवॉक पर 37.75 करोड़ रुपए खर्च होंगे।