मंत्री और समाज के जगत गुरु रुद्र गुरु ने दी श्रद्धांजलि
रायपुर ( khabargali ) अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि नगरी प्रशासन और श्रम मंत्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया के पिताजी श्री आशा राम डहरिया का आज रात्रि एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान स्वर्गवास हो गया।