आने वाला पांच साल सुनहरा पल होगा- बृजमोहन अग्रवाल

कहा - दिल्ली चुनाव के नतीजों ने छग़ के कार्यकर्ताओं में दुगनी ऊर्जा आ गई

रायपुर (खबरगली) रविवार को राजधानी में नगरीय निकाय चुनाव प्रचार का शोरगुल थमने से पूर्व भाजपा ने भाजपा जिला कार्यालय एकात्म परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में निकाय चुनाव के लिये अपना घोषणा पत्र जारी किया। ये घोषणा पत्र सांसद बृजमोहन अग्रवाल, प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम द्वारा जारी किया गया। इस अवसर पर विधायकगणों में राजेश मूणत, पुरंदर मिश्रा, विधायक सुनील सोनी भी उपस्थित थे।