angry employees of Ramki Company

लोगों ने पूछा क्या इसी का देते हैं टैक्स

रायपुर (khabargali) मंगलवार को गुढिय़ारी में सफाई मित्र कर्मी के साथ हुए मारपीट के मामले में आरोपियों की गिरफ्तार नहीं होने से रामकी कम्पनी के नाराज कर्मचारी बुधवार को सुबह दलदल सिवनी में वाहनों को खड़ा कर हड़ताल पर चले गए जिससे घर घर कचरा एकत्रीकरण का काम पूरे शहर में प्रभावित रहा । कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से शहर के किसी भी मोहल्ले में कचरा एकत्र करने के लिए एक भी गाड़ी नहीं आया।

इधर नगर निगम के सीनियर पार्षद मृत्युंजय दुबे कह रहे हैं कि वेतन बढ़ाने व अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर हड़ताल पर