आत्महत्या करने वाले आरक्षक ने अभ्यर्थियों से अंक बढ़ाने के एवज में लिए थे पैसे

राजनांदगांव (khabargali) जिले में पुलिस भर्ती गड़बड़ी के मामले में जांच के दायरे में आने वाले आरक्षक अनिल रत्नाकर द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले की जांच कर रही एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट पेश कर दी है। जिसमें मृतक आरक्षक को दोषी माना गया है। लेकिन अब तक इस मामले में किसी भी पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई नहीं हुई है, जबकि मृतक ने अपने हाथ पर अधिकारियों की संलिप्त होना लिखा था।