SIT की रिपोर्ट जारी खबरगली The constable who committed suicide had taken money from the candidates in exchange for increasing marks

राजनांदगांव (khabargali) जिले में पुलिस भर्ती गड़बड़ी के मामले में जांच के दायरे में आने वाले आरक्षक अनिल रत्नाकर द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले की जांच कर रही एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट पेश कर दी है। जिसमें मृतक आरक्षक को दोषी माना गया है। लेकिन अब तक इस मामले में किसी भी पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई नहीं हुई है, जबकि मृतक ने अपने हाथ पर अधिकारियों की संलिप्त होना लिखा था।