बेटा पहुंचा 10वीं बोर्ड परीक्षा देने खबरगली Father's dead body was in the house

जशपुर (khabargali)  मानवीय भावनाओं को झगझोर देने वाली यह घटना खूंटीटोली किनकेल गांव की है। दरअसल सोमवार से 10वीं अंग्रेजी माध्यम की बोर्ड परीक्षा प्रारंभ हो गई है। लेकिन परीक्षा के ठीक एक दिन पहले पिता की मौत हो जाने से हितेश व उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। ऐसे में परीक्षा की तैयारी संभव नहीं था। सोमवार को परीक्षा का पहला पेपर था।