balmiki asharam

शबरी की तपोभूमि शिवरीनारायण को भी संवार रही है छत्तीसगढ़ सरकार

भगवान राम का वन गमन पथ छत्तीसगढ़ के नये टूरिज्म सर्किट में पहले चरण में 9 स्थानों का होगा सौंदर्यीकरण और विकास

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ में न केवल प्रभु राम की माता कौशल्या और और पुत्र लव- कुश का जन्म हुआ, रामायण के माध्यम से रामकथा को दुनिया के सामने लाने वाले महर्षि बाल्मिकी ने भी इसी भूमि पर आश्रम का निर्माण कर साधना की। इसी तरह रामकथा से संबंधित एक और महत्वपूर्ण स्थल शिवरीनारायण है जहां माता शबरी ने प्रभु राम को जूठे बेर खिलाए थे। प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार ने कौशल्य