छत्तीसगढ़ से चयनित मात्र दोनो खिलाड़ी विवेकानंद मार्शल आर्ट्स एकेडमी रायपुर के
रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ के खेल जगत में म्यूथाई खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन निरंतर जारी है। हाल ही में विश्व म्यूथाई चैंपियनशिप अंटालिया (टर्की) में दन्तेवाड़ा की कु टिकेश्वरी साहू के काँस्य पदक जीतकर आने के बाद अब छत्तीसगढ़ के दो पुरुष खिलाड़ी एशियन म्यूथाई चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा दिखाने विएतनाम जा रहे है। Thai Nguyen Province विएतनाम में 20 - 26 जून 2025 को होने जा रही सीनियर एशियन म्यूथाई चैंपियनशिप में भाग लेने रायपुर के शुभम कुमार निषाद और भावजोत सिंह कोहली आज ज्ञा