BJP announced 16 different committees

रायपुर (khabargali) चुनाव के तीन महीने पहले विशेष चुनावी अभियान के मद्देनजर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने नेताओं को विभिन्न समितियों के आधार पर काम बांट दिया है। छत्तीसगढ़ भाजपा ने एक साथ 16 समितियां गठित कर दी है। गौरतलब है कि 22 जुलाई को शाह ने प्रदेश के शीर्ष नेताओं की बैठक ली थी। इसमें मिशन मोड पर चुनावी अभियान चलाने का निर्णय लिया गया था। इसके पहले जब शाह पांच और छह जुलाई को रायपुर आए थे, उसके बाद घोषणा पत्र समिति और आरोप पत्र समिति का गठन किया गया था।