Buttermilk and electrical powder distributed to traffic personnel to provide relief from heat

समाज सेवी संस्था वी फोर नेशन ने चलाया सेवा अभियान

रायपुर (khabargali) शहर में इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी, लू से हर कोई हलाकान है।चौक-चौराहों पर यातायात व्यवस्था संभाल रहे यातायात के जवानों को गर्मी से राहत देने गुरूवार से समाज सेवी संस्था वी फोर नेशन ने सेवा अभियान चलाया। संस्था के सदस्यों ने वीआइपी चौक श्रीराम मंदिर से इस अभियान का शुभारंभ कर शहर के प्रमुख चौक-चौराहे पर जाकर ड्यूटी कर रहे यातायात जवानो को शीतल पेय,मठा, इलेक्ट्राल पाउडर आदि का वितरण किया।