Chana Temple priest Bhagwan Das Ji Dixit

भाटापारा (khabargali) छत्तीसगढ़ के भाटापारा में 'जय रघुपति राघव राजा राम,जय पतित पावन सीताराम'' की अखंड राम धुन एक सप्ताह तक चलती है। 86 बरस से हर साल भादों माह की द्वितीया से नवमीं तिथि तक संकीर्तन होता है और फिर निकलती है श्री राम की शोभा यात्रा। रथ पर राम दरबार की तस्वीर और उसकी अगुवाई करती हैं गांव गांव से आई भजन मंडलियां। सैकड़ों की तादाद में रंग-बिरंगी वेशभूषा लिए नाचती गाती भजन मंडलियां जब निकलती हैं वह दृश्य देखते ही बनता है जिसमें विभिन्न समाज की सांस्कृतिक छबि एकाकार हो उठती है। एक अदभुत जनउत्सव जिसे देखने के लिए दूरदराज से लोग आते भावविभोर हो उठत