कुछ नए मंत्रियों को लेकर आईं शिकायतें
राजधानी के चार विधानसभा क्षेत्रों में से एक को मंत्री बनाए जाने की चर्चा
रायपुर (khabargali) प्रदेश में भाजपा के लिए आने वाला जून का महीना बड़े बदलावों वाला सकता है। दरअसल छत्तीसगढ़ की साय सरकार में अगले महीने बड़े फेरबदल की सुगबुगाहट है। चर्चा है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने मंत्रिमंडल का विस्तार ही नहीं बल्कि बड़ा फेरबदल कर सकते हैं। इसमें कुछ मंत्रियों के बाहर होने और कुछ मंत्रियों के विभाग बदलने की चर्चाएं हो रही हैं। यदि जून में विलंब हुआ, तो फिर नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी शुरू हो जाएगी।