देखें लिस्ट खबरगली 260 policemen transferred

रायपुर (khabargali) कुमार सिंह ने 260 पुलिसकर्मियों का तबादला किया। इनमें सिपाही से लेकर एसआई तक शामिल हैं। अधिकांश ऐसे पुलिसकर्मी हैं, जो लंबे समय से एक ही जगह पदस्थ थे। 

पिछले कई दिनों से यह देखा जा रहा था कि एक थाने या पेट्रोलिंग में पदस्थ पुलिसकर्मियों के चलते पुलिसिंग में कसावट नहीं आ पा रही थी। कई शिकायतें भी मिल रही थी।