District President Mohammad Aamir

सरकार से मांग की- ऐसे आतंकी जो देश के लिए नासूर है इन्हें खोज कर श्रीनगर के लाल चौक पर गोली मार दी जाए

रायपुर (खबरगली) पहलगाम हत्याकांड के आरोपियों का पुतला दहन किया गया, मृतकों को दी श्रद्धांजलि - रायपुर जिला हुसैनी सेना द्वारा पहलगाम में हुए 26 निर्दोष लोगों की हत्या के विरोध स्वरूप आज राजीव गांधी चौक पर रायपुर मुस्लिम समाज की युवा शाखा RHS हुसैनी सेना के द्वारा आतंकवादियों का पुतला दहन किया गया व पहलगाम कांड में शहीद हुए मृतको को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई।