download the app from here. cgnews hindinews cg bignews latestest khabrgali

रायपुर (khabargali )आकाशीय बिजली घटित होने के कारण जन एवं पशु हानि की घटनाओं से निपटने के लिए केंद्र सरकार द्वारा दामिनी ऐप विकसित किया गया है। इस मोबाइल ऐप से आकाशीय बिजली घटित होने के पूर्वानुमान (20 से 31 किलोमीटर का दायरा), आवश्यक तैयारी एवं उपाय की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

जिले में आकाशीय बिजली गिरने से जन एवं पशु हानि की बढ़ती घटना को ध्यान रखते हुए शासन ने सभी विभाग प्रमुखों एवं मैदानी अमलों को दामिनी ऐप डाउनलोड करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही अधिक से अधिक लोगों को इस ऐप को डाउनलोड करने की अपील की है।