Dr. Ravi Shankar Sharma

  • ब्रह्म विद्या की चाभी है गायत्री मंत्र

  • 20 परिवारों पर अध्ययन: गायत्री मंत्र नियमित पाठ करने वाले को उच्च रक्तचाप और हृदयरोग नहीं के बराबर

रायपुर (खबरगली) आधुनिक समाज में तनावपूर्ण जीवन के चलते मानव, उच्च रक्तचाप, हृदयरोग और कैंसर आदि जानलेवा बीमारियों की चपेट में आ रहा है।      जीवनशैली में सुधार से बहुत से रोग यूं ही काफूर हो जाते हैं। साथ-साथ एक और आसान उपाय है, जिसमें कोई पैसा नहीं लगता और जिसके कोई साइड इफेक्ट नहीं होते। बस नियमपूर्वक नित्य करने की जरूरत भर है। यह आसान उपाय है गायत्री मंत्र, जो सदियों से आजमाया ह