Durg's startup found a solution cg news cg hindi news cg big news latest nws khabargali

भिलाई (khabargali) आमतौर पर चॉकलेट बच्चों की फेवरेट होती है। बड़े भी चॉकलेट खाना चाहते हैं, लेकिन कभी हेल्थ ईशूज तो कभी इसकी ओवर मिठास उन्हें रोक देती है। छत्तीसगढ़ के एक स्टार्टअप ने इसका हल निकालने की कोशिश की है। चॉकलेट की मिठास को नेचुरल करने दुर्ग के स्टार्टअप ने होम मेड शुगर फ्री चॉकलेट पेश की है, जिसकी मिठास पूरी तरह से देसी है। चॉकलेट को मीठा करने इस स्टार्टअप ने स्टिविया यानी मीठी तुलसी का इस्तेमाल किया है।