रायपुर (khabargali) प्रदेश में हुए 2161 करोड़ के शराब घोटाले में पूर्व आईएएस अधिकारी विवेक ढांड का नाम भी जुड़ गया है। गिरफ्तारी के बाद पूर्व आबकारी मंत्री एवं विधायक कवासी लखमा के खिलाफ कोर्ट में पेश किए गए आवेदन में विवेक ढांड को पूरे घोटाले का सरगना बताया है, जिसके निर्देशन में घोटाले के अहम किरदार अनवर ढेबर, अनिल टुटेजा और अरुण पति त्रिपाठी काम कर रहे थे। यही नहीं विवेक ढांड को इस घोटाले ने हिस्सेदारी भी मिलना बताया गया है। साथ ही इस खेल में शामिल लोग शराब कंपनियों से शराब का अवैध उत्पादन करवाकर उसकी सप्लाई का सिंडिकेट चलाते थे। इसके एवज में कंपनियों से इन्हें कमीशन मिल
- Today is: