Famous singer Sajjad Ramzan is no more

रायपुर संगीत समिति की शान थे

रायपुर (khabargali) किसी जमाने में रायपुर संगीत समिति के गायकों को सुनने के लिए सैकड़ों की भीड़ सड़क पर रात-रात भर डटे रहती थी। गणेशोत्सव-दुर्गोत्सव में तो धूम रहती थी। हबीब उमरानी साहब,कमला राठौर और सज्जाद रमजान की तिकड़ी को सुनने के लिए लोग बेताब रहते थे। आज उन्ही में से एक सज्जाद रमजान का दुखद निधन हो गया,आज शाम 5 बजे उनके निवास संजय नगर से अंतिम यात्रा निकली और बैरन बाजार कब्रिस्तान में सुपुर्दे ख़ाक किया गया। आर्केस्टा में सज्जाद रमजान मो.